• News Announcement

  • Quick Links

  • अ.भा बावीसा ब्राह्मण समाज कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 2 दिसंबर 2012 को सिहोर , म.प्र. में संपन्न

    अखिल भारतीय बावीसा ब्राह्मण समाज कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि बैठक 2 दिसंबर 2012 को सिहोर , म.प्र. में संपन्न हुई!

    Shri Sugan Chan Ji Sharma, Sehoreसिहोर , म.प्र. 2 दिसंबर 2012 , अखिल भारतीय बावीसा ब्राह्मण समाज कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि बैठक संपन्न हुई| इस अवसर पर म.प्र. के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सदस्य माननीय श्री कैलाश चन्द्र जी जोशी, श्री प्रकाश व्यास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अ.भा बाविसा समाज एवं श्री. दीपक शर्मा, अध्यक्ष deepak kakuसिहोर शाखा द्वारा समाज के वरिष्ठजनो एवं होनहार प्रतिभाओ को सम्मान किया गया। जिसमे विशिष्ट रूप से समाज कि होनहार छात्रा कुं. स्वप्नील शर्मा (पिता श्री. गिरजेश शर्मा) जो भोपाल के मेडीकाल कॉलेज मे अध्ययनरत है को सम्मानित किया गया!।

    कार्यक्रम में बावीसा ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय कार्यकारणी के श्री महेश दुबे, कार्यवाहक अध्यक्ष, अ.भा ब्राह्मण बाविसा समाज, श्री. मंगेश जोशी, संगठन मंत्री, अ.भा बाविसा ब्राह्मण समाज सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

    This entry was posted in Events, News. Bookmark the permalink.
  • Login Status –

  • Register as a Member –

  • Business Members –

  • Like Us on Facebook